⇒तहसील प्रशासन ने तालाब को कराया कब्जा मुक्त
⇒अवैध रूप से बने चार मकानों पर चला बुल्डोजर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। कई वर्ष तक तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लोग मकान बनाकर रहते रहे। प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहा लेकिन जैसे ही गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ के लिए चयनित किया गया। वैसे ही तालाब पर हो रहे अतिक्रमण पर बुल्डोजर चल गया। तालाब को अतिक्रमण म ुक्त कराकर प्रशासनिक अधिकारी फूले नहीं समा रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव उलाऊ में बने तालाब की जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। कई बार शिकायत के बाद भी तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका था। कब्जा करने वाले ग्रामीणों ने तालाब की जमीन पर मकान भी खडे कर लिए। जिसमें लोग विगत कई वर्षो से रहते आ रहे हैं। तालाब पर कब्जा होने के बाद जलभराव की समस्या पैदा होने लगी थी। हाल ही में गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ के लिए चिन्हित किया गया है। ओडीएफ में गांव चिन्हित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को तालाब पर हो रहा अतिक्रमण भी नजर आने लगा। सोमवार को लेखपाल सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम उलाऊ पहुंची। जहां जेसीबी ने तालाब की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे मान सिंह पुत्र मिट्ठूलाल, बनवारी लाल पुत्र फूल सिंह, लटूरी सिंह पुत्र ज्योति प्रसाद और शंकरलाल पुत्र फौरन सिंह के मकानों को ध्वस्त करा दिया गया। लेखपाल ने बताया कि अतिक्रमण को ग्रामीणों की सहमति के बाद ही ध्वस्त किया गया है। इस प्रक्रिया में ग्राम प्रधान विजय कुमार का भी पूरा योगदान रहा।