Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » दीक्षांत समारोह में आकांक्षा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

दीक्षांत समारोह में आकांक्षा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। शिक्षण संस्थान दयालबाग आगरा में आयोजित 42 वें दीक्षांत समारोह में नगर की बेटी आकांक्षा यादव ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर उसको बधाई देने वाला का तांता लगा रहा।
आकांक्षा नगर के वंशीपुरम कॉलोनी निवासी दिनेश यादव एवं निर्मला यादव की पुत्रवधू हैं। उसने पीएचडी के दौरान अपना शोध कार्य प्रोफेसर वीके गंगल(डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स) के निर्देशन में पूरा किया। छात्रा ने विश्वविद्यालय में शोध के दौरान तीन शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए। उन्होंने लगभग 10 राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आदि में भी प्रतिभाग किया। पीएचडी के दौरान छात्रा ने इंडियन काउंसिल ऑफ साइंस एड रिसर्च (आईसीएसएसआर) द्वारा फैलोशिप भी प्राप्त की। वहपूर्व में तीन बार नैट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है और दो वर्ष तक राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में बतौर सहायक आचार्य शिक्षण प्रदान कर चुकी हैं। हाल ही में आकांक्षा ने आईसीएसएसआर की पोस्ट डाक्टरल फेलोशिप के लिए भी चयनित हुई। और वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से पोस्ट डॉक्टरेट कररही हैं। आकांक्षा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों, परिवार एवं मित्रों को दिया।