कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विधान सभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये कल्याणपुर विधान सभा के मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा तैयार की जा रही वोटर लिस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जय नारायण विद्या मन्दिर विकास नगर एवं जुगल देवी सरस्वती विद्या मन्दिर दीनदयाल नगर के मतदेय स्थल पर पहुँच कर तैयार होने वाली सूची का निरीक्षण किया।
विकास नगर स्थित जय नारायण विद्या मन्दिर एवं जुगल देवी सरस्वती विधा मन्दिर में सहायक अध्यापिका, सींचपाल, कार्यालय सहायक एवं शिक्षा मित्र बीएलओ तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह वोटर लिस्ट तैयार करने में पूर्णतयः सावधानी बरतें। घर घर जाकर सूची का सत्यापन करें और नियमानुसार जो वोटर वहां से चले गये हैं या जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम चुनाव आयुक्त द्वारा निर्देशित सूची से हटाने का कार्य करें। इसी प्रकार जो वोटर क्षेत्र में नये बसे है उनका नाम दर्ज कराने के प्रतिक्रिया में चुनाव आयोग के निर्देशो का अनुपाल करें।मण्डलायुक्त ने सभी बीएलओ निर्देशित किया कि वह पूर्णतयः यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र वोटर छूटने न पाये और अपात्र सूची में आने न पाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जो युवक पहली बार वोटर बन रहा है उनके फोटो परिचय पत्र भी बन जाये और व्यक्तिगत रूप से सभी के कार्ड पहुँच जाये। 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति वोट देने के अधिकारी हैं अतः सभी का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए ।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति समीर वर्मा एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट 6 कमलेश बाजपेयी उपस्थित थे ।