पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) के एस सुंदरम ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेज iv कंट्रोल रूम, वैगन टिपलर एवं पहली, दूसरी तथा तीसरी एफजीडी स्टेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा एवं सभी महाप्रबंधकों व अन्य विभागाध्यक्षों व युवा कार्यपालकों सहित परियोजना समीक्षा बैठक की। समीक्षा करते हुए उन्होंने परियोजना की कार्य संस्कृति की प्रशंसा की व साथ ही परियोजना के संचालन में नए आयामों को हासिल करने हेतु विभिन्न सुझाव दिए।
समीक्षा बैठक के बाद सुंदरम ने अधिकारियों से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऊंचाहार परियोजना एनटीपीसी कंपनी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस परियोजना की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी मिलकर समर्पित भाव से कार्य करें और एक-दूसरे का ज्ञानवर्धन करते हुए कार्य कर सकारात्मक कार्य-संस्कृति को पुष्ट करें।
इसके पूर्व परियोजना परिसर में आगमन पर निदेशक (परियोजनाएं) सुंदरम का परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।संपूर्ण दौरे के दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।