Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीट बेल्ट लगाए और गाड़ी में मजिस्ट्रेट लिखाये हुए नायब तहसीलदार का किया चालान

सीट बेल्ट लगाए और गाड़ी में मजिस्ट्रेट लिखाये हुए नायब तहसीलदार का किया चालान

2017.08.31. 02 ssp newsट्रैफिक सुधारने को लेकर कवायद तेज
ढाई दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का किया गया चालान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिन रात एक किये हुए है जिसको लेकर शहर भर में आये दिन भीड़ भाड़ वाले चैराहों पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वही गुरूवार को सुबह से ही माल रोड स्थित नरोना चैराहे पर एसपी (ट्रैफिक) सुशील कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ढाई दर्जन गाड़ियों का चालान किया गया। चार पहिया वाहनों से काली फिल्में उतारी गयीं। खास बात ये रही कि नाबालिग लड़कों की बाइक को सीज कर दिया गया। इस दौरान वही गाड़ी में मजिस्ट्रेट लिखाये नायब तहसीलदार को भी नहीं बख्शा गया।
नरोना चौराहे पर सुबह से ही ट्रेफिक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और बिना हेलमेट के, तीन सवारी, कार में काली फिल्मों के साथ जो भी गुजरा टीआई दिनेश सिंह और ट्रैफिक सिपाहियों ने पकड़ कर चालान कर दिया। इस दौरान कुछ नाबालिग लड़को को भी रोककर चेकिंग की जिसके बाद उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया। खास बात तो ये रही कि ट्रैफिक पुलिस ने नायब तहसीलदार को भी नही बख्शा गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए और अपनी गाड़ी में मजिस्ट्रेट लिखाये हुए नायब तहसीलदार वीरेश का भी चालान कर दिया गया।