फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की।
वाराणासी में न्यायालय द्वारा ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की इजाजत देने और प्रशासन द्वारा आनन-फानन में ज्ञानव्यापी में व्यास जी के तहखाने को जाने वाले रास्ते पर लगाई गई जाली को कटवा कर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई। इसी का मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाजा को लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस बल के साथ नालबंद चौराहे से लेकर सेंट्रल चौराहे तक पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मस्जिदों के आसपास लोगों से संवाद स्थापित कर शांति बनाएं रखने की अपील करने के साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के मुख्य बाजारों, चौराहों, संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाई। इस दौरान एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान आदि मौजूद रहे।