Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर का निःशुल्क वितरण अब 15 तक

उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर का निःशुल्क वितरण अब 15 तक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चरण के अन्तर्गत एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क वितरण हेतु निर्धारित की गयी अवधि 1 नबम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 को अब 15 फरवरी तक विस्तारित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिनके द्वारा किसी कारणवश प्रथम चरण में गैस रिफिल का लाभ निःशुल्क प्राप्त नहीं किया गया है। वे सभी लाभार्थी 15 फरवरी तक गैस बुकिंग करके अपना प्रथम चरण का गैस रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि माह जनवरी से मार्च तक चलने वाला निःशुल्क गैस रिफिल का द्वितीय चरण भी यथावत् चलता रहेगा। जिसके अन्तर्गत उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अपना द्वितीय गैस रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।