विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत नगर की आवास विकास कालोनी से एस0टी0एफ0 मेरठ टीम व बडौत थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन पैपर को हैक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटॉप, 02 कम्प्युटर, 01 डेस्कटॉप कम्प्युटर, 08 मोबाइल फोन, 08 एडमिट कार्ड उ0प्र0 पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा व 6610 रुपए नकद बरामद किए हैं।
बड़ौत कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक एस० टी० एफ० उ० प्र० लखनऊ द्वारा कम्प्युटर ऑपरेटर की आयोजित कराई जा रही परीक्षा में अभ्यर्थियो से मोटी रकम लेकर सॉल्वर/नकल कराने वाले गिरोह के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना बडौत पुलिस व एस०टी०एफ मेरठ टीम के संयुक्त ऑपरेशन में उ० प्र० पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाईन पैपर को हैक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 लैपटॉप मय उपकरण, 02 कम्प्युटर मय उपकरण, 01 डेस्कटॉप कम्प्युटर मय उपकरण, 08 मोबाइल फोन, 08 एडमिट कार्ड उ०प्र० पुलिस ऑपरेटर भर्ती परीक्षा व 6610 रूपये नकद बरामद हुए है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बडौत पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रचित पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी ग्राम भाजू जनपद शामली, कर्मवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम बिहारीपुर जनपद बागपत, दानवीर पुत्र तेजपाल निवासी कस्बा बडौत, अश्वनी कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम कुकडा जनपद मुजफ्फरनगर, रजनीश कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद महतो निवासी ग्राम बगडस जनपद बेगुसराय (बिहार), अनिल कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम जरूआ जनपद आगरा, अक्षय तंवर पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सुन्हैडा जनपद बागपत, मनीष सरोहा पुत्र प्रसाद सरोहा निवासी ग्राम शेरपुर लुहारा जनपद बागपत, आलोक चौहान पुत्र तेजपाल सिंह निवासी कस्बा बडौत, धर्मेन्द्र पुत्र लेखन निवासी ग्राम तुमौला जनपद मथुरा, लोकेश कुमार पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ग्राम पुरा जनपद मथुरा व आर्यदीप पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम बामनौली जनपद बागपत शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुनील कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ, निरीक्षक रविन्द्र कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ, उपनिरीक्षक संजय कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ, उपनिरीक्षक अरूण कुमार, उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ, उपनिरीक्षक अमित कुमार चौहान बागपत आदि शामिल रहे।