जन सामना ब्यूरो: मथुरा। प्रदेशभर के सीएफओ को मथुरा रिफाइनरी में प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए मथुरा रिफाइनरी ने प्रदेश के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मथुरा रिफाइनरी के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के नवनियुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मथुरा रिफाइनरी द्वारा फील्ड विजिट प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था की गई और यूपी अग्निशमन सेवा के नवनियुक्त ग्यारह मुख्य अग्निशमन अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सीएफओ प्रशिक्षण रामराज यादव रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएफओ मथुरा नरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया। इसमें मथुरा फायर स्टेशन के अग्निशमन दल और अग्निशमन अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा प्रशिक्षण और क्षेत्र का दौरा शामिल था, जहां मथुरा रिफाइनरी के संचालन के साथ ही रिफाइनरी द्वारा उपयोग की जा रही अग्नि सुरक्षा प्रणाली और आपातकालीन तैयारियों के बारे में उपमहाप्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा विभाग मथुरा रिफाइनरी रजनीश तिवारी ने जानकारी साझा की।