हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू के पास पूर्वाेत्तर रेलवे के रेल ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से भारी खलबली मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग वहां पहुंच गए। जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक कासगंज में एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था।।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू नगर पंचायत में तैनात साबिर मलिक(45 वर्ष) पुत्र रमजानी निवासी मौहल्ला कसाई खाना निवासी कस्बा मेण्डू एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कासगंज गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका बीती रात शव मेंडू के निकट ही रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना जब जीआरपी को मिली तो जीआरपी वहां पहुंच गई। पहचान होने पर उसके परिवार के लोगों को भी अवगत करा दिया। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए।।
जीआरपी द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि साबिर मलिक जब कासगंज से लौट रहा होगा तो शायद ट्रेन से गिरकर या उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी। उसने अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ा है। उसकी मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है।