Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। डीएवी इंटर कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा व ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने मतदाता वाल पर हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को बिना भय या पक्षपात के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। डॉ राजेश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार शर्मा, डॉ विक्रम सिंह, डॉ दीपचंद अग्रवाल, अश्वनी कुमार सलोनिया, संतोष कुमार, सुनील कुमार, राजपाल गौतम, पंकज दीक्षित, राजेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, अवनीश कुमार, मुकेश यादव, धीरेंद्र कुमार, चरन सिंह, चित्रा रानी, सीमा सिंह, राजकुमारी, उर्मिला, भानु शर्मा, गणेश चंद्र शर्मा के अलावा छात्र-छात्राऐं आदि मौजूद रहे।