कानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर लगा विद्युत पोल पक्षियों के लिए सुसाइड पॉइंट बना हुआ है। यहां पर दिन करीब करीब आधा दर्जन पक्षियों की मौत हो जाती है जिससे आसपास के दुकानदार बहुत दुखी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में विद्युत विभाग द्वारा 11000 वोल्ट विद्युत लाइन का पुल कई वर्षों पूर्व लगाया गया था लेकिन ढीले तारों वह तकनीकी कारणों के चलते विद्युत तारों के संपर्क में आने वाले पक्षी बेमौत काल के गाल में समा जाते हैं। पड़ोसी दुकानदार अमर सिंह सचान व नीरज कुमार बताते हैं कि प्रतिदिन लगभग आधा दर्जन गौरैया गलगली लिया या अन्य पक्षी करंट की चपेट में आकर मर जाते हैं लेकिन हम लोग पक्षियों को बचाने में अहाय हैं। विद्युत विभाग के एसडीओ जयप्रकाश कहते हैं कि हमारे सज्ञान में मामला आया है। शीघ्र ही जांच कराकर तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा।