Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मुख्य सचिव से रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग देने का किया आग्रह

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मुख्य सचिव से रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग देने का किया आग्रह

कानपुर: जन सामना संवाददाता। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लखनऊ में मुख्य सचिव से भेंट कर अपनी विधानसभा के अंतर्गत अर्मापुर से सीधे प्रगतिशील नव निर्माणाधीन कानपुर रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग, जनहित में देने का आग्रह किया। विधायक ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर से कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा अर्मापुर से विषधन (बिल्हौर) तक, लगभग 63 किलोमीटर नई सड़क मांगने पर उसके विकल्प के तौर पर आप द्वारा भी 07 किलोमीटर की सड़क निर्माण कर उसे रिंग रोड तक जोड़ने पर सहमति के साथ आवयशयक माना था। विधायक ने मुख्य सचिव से कहा कि कानपुर शहर में आउटर रिंग रोड बन रही है जो की पनकी पावर हाउस से लगभग 07 किलोमीटर दूरी पर आउटर रिंग रोड नहर को क्रॉस करेगी। उक्त रिंग रोड से पनकी कल्याणपुर मार्ग को जोड़ने हेतु लगभग 7 किलोमीटर मार्ग का निर्माण करा कर मार्ग को रिंग रोड से जोड़ दिया जाए। तो शहर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस से आसान कनेक्टिविटी मिल जाएगी और साथ ही साथ औद्योगिक क्षेत्र को होता बड़ा लाभ, फोरलेन सड़क बन जाने से, सर्वाधिक लाभ दक्षिण क्षेत्र के लोगों को होगातथा पनकी दादा नगर और फजलगंज के उद्यमी आसानी से अपने उत्पाद गाजियाबाद अलीगढ़ हरदोई आदि जिलों की ओर भेज पाएंगे।