कानपुर, संवाददाता। मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल, पटकापुर कानपुर में मदरसों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर मदारिसे अरबिया की तीनों संगठनों की संयुक्त डॉ0 रशीद अनवर सिद्दीकी जनरल सेक्रेटरी मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन सगीर हबीबी ने किया स मीटिंग में कोर्ट में पैरवी, मदरसों के विरुद्ध उच्च न्यायालय में दाखिल की गई याचिका व मदरसों में शिक्षा को बेहतर बनाये जाने पर विचार किया गया। कहा गया कि हाई कोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेन्च में अन्शुमान सिंह द्वारा दाखिल याचिका में उठाये गये सवालों पर सरकारी वकील मदरसा बोर्ड और मदरसा संस्थानों के वकीलों द्वारा मजबूत दलील के साथ की गई बहस द्वारा न्यायालय को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। कोर्ट ने फेसला सुरक्षित कर लिया है। हमें आशा है कि मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 बहाल रहेगा।
बैठक में मौलाना मोहम्मद अनवर अहमद खां, मौलाना सरवर आलम नूरी, मौलाना गुलाम अहमद अशरफी, सलीम अन्सारी, सैय्यद शिवली, गुलाम रसूल सिद्दीकी, हामिद रज, मुशीर खा, शोहराव, गुलजार आलम, मुबीन अहमद, जुलफिकार अहमद, मोहम्मद कलीम, कमर हुसैन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।