कानपुर , स्वप्निल तिवारी। KCAS Study Circle द्वारा आज शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में चार्टेड एकाउंटेंट आशीष बंसल ने जी0एस0टी0के अंतर्गत दाखिल होने वाली मासिक विवरणीयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी0एस0टी0 में मासिक तीन रिटर्न उन कर दाताओं को दाखिल करने है जो समाधान स्कीम के अंतर्गत नही है। जी0एस0टी0आर-1 अगले महीने की 10 तारीख तक दाखिल करना है। जुलाई से अगस्त माह के लिए सरकार ने इसमें दाखिल करने की तिथि 5 सितंबर एवं 20 सितंबर निर्धारित की है। इस मासिक रिटर्न में जो भी टैक्स, इनवाइस, डेबिट नोट, केडिट नोट, निर्गत हुआ है जो भी अग्रिम प्राप्त हुआ है उसका विस्तार पूर्वक विवरण देना है। इसके अलावा पंजीकृत व्यापारी को की गई बिक्री का विपत्र अनुसार विवरण देना है। माह में कुल कितने डेबिट नोट बाकी सब की कुल संख्या भी देनी है
जी0एस0टी0आर0-2 के आधार पर ब्यौरा आएगा तथा कर निर्धारण होगा। बिना कर जमा किए यह विवरणी दाखिल नही की जा सकेगी। सरकार ने जुलाई एवं अगस्त माह के लिए 15 सितम्बर व 30 सितम्बर की तिथि निर्धारित की है। आई0टी0सी0 लेने के लिए 28 सितम्बर तक टरान्स-1 फार्म जमा करना है इस कार्यक्रम में सयोजक सी0ए0 विशाल खन्ना, अध्यक्षता सी0ए0 पीयूष अग्रवाल, संचालन सी0ए0 ज्ञान प्रकाश गुप्ता व धन्यवाद सी0ए0 सुधीर निगम मुख्य रूप से सी0ए0 प्रशान्त वर्मा, सी0ए0 दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।