Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसओजी, सर्विलांस और उत्तर पुलिस ने सॉल्वर गैंग का किया भण्डाफोड़

एसओजी, सर्विलांस और उत्तर पुलिस ने सॉल्वर गैंग का किया भण्डाफोड़

फिरोजाबाद: संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने में पुलिस प्रशासन की सतर्कता रही। उत्तर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के प्रयास करने वाले सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और 20.200 रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। इसको दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान सर्विलांस टीम की मदद व मुखबिर की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस शनिवार सुबह सॉल्वर गैंग के मास्टर माइन्ड हरिशंकर उर्फ हरिओम व रमनेश एवं पुलिस भर्ती के अभ्यार्थी नितिन व अभिषेक यादव को कृष्णा विहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में कूट रचित दस्तावेज, परीक्षा से सम्बन्धित दस्तावेज एवं 20200 रुपये बरामद किये। पकड़े गये युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये सरगना हरिशंकर कंप्यूटर सेंटर चलाता है। इसने ही फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र व अन्य कागज तैयार किये थे। इसमें रामनेश उसका पूरा सहयोग करता है। दोनों लोग मिल कर परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगूठा छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते है। हम दोनों इस काम के परीक्षार्थियों से साढ़े पांच लाख रूपये लेते है। असली परीक्षार्थी के अंगुल चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते है। हमारे पास जो कागज मिले है, उसमें चार नकली आधार कार्ड हैं। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है। हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले है, ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं। इनसे भी साढ़े पांच लाख रूपये तय हुये थे। लेकिन इन्होने केवल 57000 रूपये ही हमको दिये हैं। 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था। लेकिन तब तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में हरीशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविन्द सिंह निवासी नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर, रमनेश कुमार पुत्र सुजान सिंह निवासी मुस्ताबाद प्रेमपुर रैपुरा, अभिषेक यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी ककरऊ थाना उत्तर और नितिन पुत्र विमल यादव निवासी ककरऊ थाना उत्तर हैं।
पकड़े गये शॉल्वर गैंग के सदस्यों और परीक्षार्थियों से 8 आधार कार्ड, 7 एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ, 16 अंगुल छाप पेपर, 1 पासबुक, 1 चौकबुक, 1 स्टाम्प स्याही पैड, 1 पेन, 4 सिलिकॉन पट्टी, एक एलईडी लाईट व 20200 रूपये बरामद हुए। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी, सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार राणा, थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उप निरीक्षक विमेश त्रिपाठी, अर्जुन राठी, अशोक कुमार सिंह, जतिनपाल आदि मौजूद रहे।