चन्दौली। मुख्य अभियंता वितरण जोन-द्वितीय इंजीनियर मुकेश गर्ग अधीक्षण अभियंता संदीप कुशवाह अधिशासी अभियंता प्रथम विनोद चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को 40 विभागीय टीमों द्वारा चकिया मार्केट के सभी उपभोक्ताओं की सुपरवाइज़ड बिलिंग हेतु सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान टीम द्वारा उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को, KYC हेतु उनके मोबाइल नंबर इत्यादि, सही बिलिंग हेतु उनके संयोजन का भार एवं विधा नोट किया गया। सर्वे के दौरान टीम द्वारा उपभोक्ताओं को उनके संयोजन के विषय में एवं उससे जुड़ी कमियों के विषय में एवं बकाए के विषय में अवगत कराया गया। उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि घरेलू उपयोग हेतु LMV-I, वाणिज्यिक दुकान के मद में विद्युत उपभोग हेतु LMV-2, आटा-चक्की/इंडस्ट्रियल कार्य हेतु LMV-6 एवं परिसर-निर्माण हेतु LMV-9 विधा में विद्युत संयोजन विभागीय नियमानुसार दिए जाते है, गलत विधा में उपयोग पाए जाने पर धारा-126 के अंतर्गत राजस्व-निर्धारण का प्रावधान है। आईडीएफ मीटरों को बदलने के पूर्व उपभोक्ताओं को उनके संयोजनों हेतु आवश्यक दूरी की आर्मर्ड केबल अपने स्तर से उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा केबल लगाए जाने पर उसका मूल्य उनके बिलों में समायोजित कर दिया जाए कर दिया जाने का प्रावधान है। इंडस्ट्रियल/अटा चक्की के उपभोक्ताओं को पावर फैक्टर सही कराने हेतु आग्रह किया गया, पावर फैक्टर खराब होने की स्थिति में पावर फैक्टर चार्ज उनके बिलों में जोड़े जाने का प्रावधान है। मुहिम के दौरान लगभग 1700 संयोंजनों का सर्वे किया गया। जांच के दौरान 78 उपभोक्ताओं के संयोजनों को LMV-I (घरेलू) से LMV-2(वाणिज्यिक) में विधा-परिवर्तन हेतु, 24 संयोजनों में स्टोर्ड-रीडिंग, सर्विस केबल में मीटर के पहले कट एवं मीटर तक स्पष्ट केबल दिखती नही पाई गई, जिस संदर्भ में उक्त कमियों आगामी तीन दिवसों में सही कराने हेतु आग्रह किया गया। उपभोक्ताओं से अपने बकाया बिल का भुगतान आगामी तीन दिवसों में करने का अपील करते हुए प्रयास करने को कहा, अन्यथा विद्युत विच्छेद विभागीय बाध्यता होगी। इस अवसर पर चंदौली प्रथम उपखंड अधिकारी विवेक मोहन, सैयदराज, उपखण्ड अधिकारी मिथलेश बिंद चकिया, उपखंड अधिकारी अमित त्रिपाठी, जेई चकिया मनोज विश्वकर्मा, नौगढ़ जेई रवि शंकर सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।