फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अवैध वैडरों का बोल वाला है। 15 रूपये पानी की बोतल को बेच रहे है। बीस-बीस रूपये की, इतना ही नही जो रेलगाडी नही रूकती उस को भी चैन पुलिंग कर रोकते देते है ट्रेन में सामान बैचने वाले लोग। रेलवे विभाग से लेकर सुरक्षा बल के जवानों तक की जेब आये दिन गर्म होती रहती है।
फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन की बात करें या टूण्डला जंक्शन, शिकोहाबाद कौरारा भदान सभी रेलवे स्टेशनों पर अवैध वैडरों की बाढ़ सी आ गयी है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही उसके पास सैकडों की संख्या में सामान वैचने वाले लोग एकत्रित हो जाते है। इतना ही नही फिरोजाबाद से शिकोहाबाद भदान इटावा तक इधर हाथरस अलीगढ़ तक ट्रेन में सामान वैचने वाले एक्सप्रेस ट्रेनों का चाहे कहीं भी चैन पुलिंग कर रोक देते है। एक ओर तो ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले से यात्री परेशान थें ही लेकिन अब वैडरों से भी परेशन हो गये। है। ट्रेन में गंदगी तो ट्रेन में चोरी, ट्रेन को देरी से करना इन लोगो के लिए आम बात होे चुकी है। उक्त मामले में जीआरपी आरपीएफ के अधिकारियों से जानकारी की हो टिकिट चैक करने का काम रेलवे के टीटी का बता दिया जाता है। चैंन पुलिगं करने वाले जो लोग हाथ आ जाते है उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गयी।