Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकलांग एसोसिएशन व गुलाबी गैंग ने संयुक्त संघर्ष का लिया निर्णय

विकलांग एसोसिएशन व गुलाबी गैंग ने संयुक्त संघर्ष का लिया निर्णय

2017.09.03. 04 ssp newsकानपुर, जन सामना संवाददाता। भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामलों को लेकर शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क मैं विकलांग एसोसिएशन व गुलाबी गैंग की संयुक्त बैठक की बैठक में विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व गुलाबी गैंग की मुखिया संपत पाल, प्रोफेसर डॉ बीएन पाल की मौजूदगी में तय हुआ कि दिव्यांगजनों की योजनाओं में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामलों में होने वाले आंदोलन में गुलाबी गैंग विकलांग एसोसिएशन का सहयोग करेगा। बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार में बताया दिव्यांगजनों की योजना में बड़े सर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। दिव्यांगजनों का उत्पीड़न भी बड़े पैमाने पर हो रहा है प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर भी नहीं मिलता है उन्होंने कहा कि गुलाबी गैंग का सहयोग मिलना हमारे लिए गर्व की बात है गुलाबी गैंग के सहयोग से हम और मजबूती से दिव्यांगजनों के हक की लड़ाई लड़ सकेंगे। गुलाबी गैंग मुखिया संपत पाल ने कहा कि हम विकलांग एसोसिएशन के साथ है उनके हर संघर्ष में गुलाबी अपना सहयोग प्रदान करेगा। संपत पाल में कहा कि समाज की सबसे कमजोर कड़ी दिव्यांगजनों को उनका हट दिलाने के लिए हर तरह का सहयोग किया जाएगा। बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित वीरेंद्र कुमार, संपत पाल, प्रोफेसर डॉ बीएन पाल, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, अशोक वर्मा, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, व संतोष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।