Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री के माध्यम से नव वर्ष बधाई के लिखित संदेश का महाअभियान का शुभारम्भ किया।

पूर्व सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री के माध्यम से नव वर्ष बधाई के लिखित संदेश का महाअभियान का शुभारम्भ किया।

2016-11-27-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज रविवार को हिन्दी भवन अकबरपुर कानपुर देहात में राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार एवं विश्व रिकार्ड विजेता रजत गुप्ता अपने सैकड़ों युवा साथियों एवं नरेन्द्र सिंह कुश्वाहा (पूर्व सैनिक) सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने इस नव वर्ष में एक अनोखे अभियान का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया जिसमें कानपुर देहात के हजारों युवा एवं बच्चों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से 24 घण्टे दिन-रात हमारी सेवा करने वाले सैनिकों को नव वर्ष के लिखित बधाई संदेश भेजेंगे जिसमें संदेश भेजने वाले का फोटो सहित पूरा ब्योरा एवं बधाई संदेश होगा।       इस महाअभियान का शुभारम्भ भारत के नक्शे की विशाल तिरंगी रंगोली बनाकर उसमे दीप व मोमबत्तियाँ जलाकर किया गया साथ ही सैकड़ों युवाओं ने नव वर्ष का लिखित संदेश का चार्ट कानपुर देहात के सैकड़ों सेवा निवृत्त सैनिकों को सलामी के साथ भेंट किया क्योकि उन सैकड़ों वीर सैनिकों ने हमारे देश और हमको कई वर्ष कड़ी मेहनत करके दिए है। हम भारतवासियों का कर्तव्य है कि इन वीर सैनिकों का सम्मान अवश्य करें।
इस कार्यक्रम में रजत गुप्ता, नरेन्द्र सिंह कुश्वाहा पूर्व सैनिक, अनुरूद्ध, हिमांशू, राधिका मिश्रा, सोनिया खान, रूचि पाल, सविता, सीमा, सोनम, नेहा, ज्योति, पारूल, अंजना, अतुल, रोशनी, नेहा, चेष्ठा, आलोक, मंगल, निधि सहित सैकड़ों सेवा निवृत्त सैनिक उपस्थित रहे।