रायबरेली। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य डाक विभाग ने सदैव तत्परता से किया है। इसी क्रम में भारत सरकार की ’प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के अंतर्गत घरों में सोलर पैनल लगने हेतु डाक विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे एवं सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक लोगों का डेटा सॉफ्टवेयर में फीड कर चिन्हित करेंगे। अधीक्षक डाकघर आर. के. अवस्थी ने बताया कि इस योजना के तहत अधिकतम 78000 रुपये तक की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जाएगी। और 3 किलोवाट क्षमता तक के पैनल लगवाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पैनल लगवाने हेतु लाभार्थी को अपनी जमीन या छत उपलब्ध करानी होगी। डाक अधीक्षक ने बताया कि गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध क्यूआरटी पीएम सूर्या घर एप के माध्यम से लाभार्थियों को पंजीकृत कराना होगा। इसमें लाभार्थियों को मोबाइल नंबर एवं छह माह के अंदर का बिजली बिल के कागजात अपलोड करना होगा। सोलर रूफ टाप सिस्टम स्थापित करने की लागत राशि लाभार्थियों को जमा करनी होगी।
डाक विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर इच्छुक लाभार्थियों को सॉफ्टवेयर में अंकित करेंगे एवं समस्त जरूरी कागज़ात इसी सॉफ्टवेयर में अपलोड करेंगे। रायबरेली प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सोहन लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त डाकिया कर्मचारी व सम्बंधित ग्रामीण डाक सेवकों को सम्बन्धित योजना के बारे में बताया जा रहा है एवं सॉफ्टवेयर की कार्यशैली सिखाई जा रही है। पोस्टमास्टर ने कहा कि योजना के तहत लोगों को भारत सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। सोलर प्लांट लगाने से लोगों को एक सीमा तक हमेशा मुफ्त बिजली का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी 30 हजार प्रति केबी के दर से दो केबी तक दिया जाएगा। जबकि तीन केबी या उससे अधिक केबी के सोलर पैनल प्लांट लेने पर 78 हजार रुपये तक सब्सिडी दिया जाएगा।