गोरखपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज व ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर में आयोजित साप्ताहिक श्रीराम-कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि धर्म से सदाचार की प्रेरणा मिलती है तथा धार्मिक कथाएं हमें सदाचार की भावना से जोड़ती हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में श्रीराम-कथा के विभिन्न प्रसंगों पर भी प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर गोरखपुर में आयी बाढ़ के सम्बन्ध में गोरखपुर के व्यापारियों और समाजसेवियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री के पैकेट बाढ़ पीड़ितों को भेजते थे, जिससे कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज व सिद्धार्थनगर के बाढ़ पीड़ितों को दुःख की घड़ी में सहायता मिली। यह एक धर्म कार्य है, जो बाढ़ की विभीषिका के दौरान देखने को मिला।
इस दौरान दिगम्बर अखाड़ा के महन्त सुरेशदास जी महराज, कथा वाचक रामानन्द जी महराज सहित बड़ी संख्या में सन्त, जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज व ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि पर श्रीराम-कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ