मथुरा। डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। दूसरे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों का कहना है कि विभाग द्वारा बिना सरकारी सिम व डाटा की व्यवस्था किए जबरन यह व्यवस्था थोपी जा रही है। डिजिटलाइजेशन व्यवस्था का बहिष्कार जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा किया जा रहा है, इस क्रम में आंदोलन के दूसरे दिन भी शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। शिक्षकों का कहना है कि बगैर पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है जो बिना हमारी सभी सामूहिक शिक्षक समस्याओं का निदान किए व बिना सरकारी सिम के कतई स्वीकार योग्य नहीं है। जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत ने बताया कि इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद मथुरा में सभी विकास खंडों की संघ की कार्यकारिणी के नेतृत्व में डिजिटाइजेशन व्यवस्था के विरोध स्वरूप एक मार्च से पांच मार्च तक सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अपने विद्यालयों में उपस्थित रहते हुए तथा अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सभी शिक्षक आंदोलन में पूर्ण सहयोग करें तथा 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिए जाने वाले धरने की रणनीति तैयार कर लें।