-सीता और अशोक की पौध रोप कर मनाई सीता अष्टमी
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। शिवा सुंदरकांड सेवा समिति और रेलवे स्टाफ के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीराम कथा रेलवे कालौनी के मनोरंजन सदन परिसर में आयोजित की जा रही है। कथा के सातवें दिन महाराज ने वन गमन की कथा सुना कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य को अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होना चाहिए।
वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य ब्रजमोहन महाराज ने सातवें दिन की कथा में राम भक्तों का मन मोह लिया। महाराज ने कहा कि अपने धर्म को भूलना नहीं चाहिए। अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं होना चाहि। बिना श्रद्धा के भक्ति संभव नहीं। प्रभु का ध्यान प्रेम से करना चाहिए। सोमवार को सीता अष्टमी है। जिससे महाराज ने सीता अष्टमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुये भक्तो को समझाया। वहीं समिति के पदाधिकारियों द्वारा सीता अष्टमी के अवसर पर सीता और अशोक की पौधा रोपित की। समिति ने सभी क्षेत्र वासियों से दोपहर बारह बजे से सायं पांच बजे तक राम कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाने की अपील की है। कथा के दौरान मनोरजन सदन के परिसर में स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह, आचार्य बृजमोहन महाराज, स्वामी वृहमचारी और दिनेश वशिष्ठ के द्वारा सीता व अशोक, कदम, रुद्राक्ष, बेल और तेज पात पौधे रोपित किये। परीक्षित रोहन सिंह, यजमान अजय वर्मा, डा.राकेश कुलश्रेष्ठ, सचिव रामप्रकाश गुप्ता, नाहर सिंह भदौरिया, देवेंद्र शर्मा, नीरज कुमार राजपूत, प्रदीप भारद्वाज, राजू यादव, रामकिशन यादव, सर्वेश यादव, प्रमोद कुमार आर्य, राजवीर सविता, कामता प्रसाद, सोमेश, कन्हैया लाल गुप्ता, अंशुल यादत, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।