घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज पतारा स्थित बाबा बैजनाथ धाम के सामने ग्राउंड में बीते दिनों गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थीं जिसका आज धूमधाम से डीजे व मुस्करा के ढोल पार्टी के द्वारा कई करतब दिखये गये वही प्रतिमा को बाबा बैजनाथ धाम से उठाकर पुलिस चैकी के रास्ते तिलसडा रोड होते हुए सदर बाजार के रास्ते हाइवे होते हुए धरमपुर स्थित रिन्द नदी में प्रतिमा क विसर्जन किया गया। जुलूस में राधा कृष्ण की अदभुत झाँकी व शंकर पार्वती की अदभुत झाँकी निकली गयी। जिसमें सैकड़ो की तदाद में भक्तो के द्वारा गणपति बप्पा मौर्य अगली बरस तू जल्दी आ के नारे लगा रहे थे। वही जुलूस में रास्ते मे रूपम बर्तन भण्डार के द्वारा बूंदी क वितरण किया गया। वही डी एम एलेक्ट्रॉनिकस के सामने पतारा व्यापार मण्डल के द्वारा शर्बत क वितरण किया गया। वही पतारा बस्ती में भी शर्बत क वितरण किया गया व मा शारदा टेडर्स के द्वारा शर्बत क वितरण किया गया। जुलूस में कई लोगो के द्वारा प्रतिमा की आरती व पूजा अर्चना की गई वही गणेश महोत्सव कमेटी के द्वारा रिन्द नदी के किनारे स्थित मंदिर में भण्डार क आयोजन किया गया। वही सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए पतारा चैकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी पतारा चैकी स्टाप व घाटमपुर, भीतरगांव की पुलिस के साथ जुलूस में पैदल कस्बा भ्रमण कर रिन्द नदी में विसर्जन के दौरान लोगो को पुलिस ने नदी से करीब दो मीटर दूर रख्खा वही विसर्जन के लिए पांच लोगों को जाने दिया गया। मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजनारायण कुरील व सुरेश द्विवेदी, अंशु तिवारी, रोहित सिंह चैहान, गुड्डू शुक्ला, कल्लू शुक्ला, आशिष तिवारी, राजेश साहू, कुलदीप बाजपेई, पुतान सिंह, सानू श्रीवास्तव, श्यामजी गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।