Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान केन्द्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची एडीजी

मतदान केन्द्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची एडीजी

मथुरा। एडीजी आगरा गुरूवार को मथुरा पहुंचीं। उन्होंने यहां मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय महुअन का निरीक्षण किया। सीआरपीएफ के ठहरने की व्यवस्था कान्हा माखन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की गई है। एडीजी यहां भी पहुंचीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडेय भी साथ रहे। इसके बाद एडीजी बरसाना पहुंची। यहां बरसाना नंदगांव की लठामार होली की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगरा अपर पुलिस महानिदेशक ने बरसाना के पीडब्ल्यूडी के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने लठामार होली की तैयारियों व व्यवस्थाओं को बहुत अच्छी और बेहतर बताया। आने वाले समय में लठामार होली और भी व्यवस्थित होने की बात कही। वहीं श्रृद्धालुओं के चढ़ाई वाले रास्तों पर जगह जगह बैठने की व्यवस्था से लेकर मन्दिर में चैनल बनाकर श्रृद्धालुओं के प्रवेश और पार्किंग से लेकर पीने के पानी व छाया में विश्राम करने जैसी सुविधाएं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। आने वाले वर्षों में लठामार होली को और भी सुसज्जित और बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मुख्य मार्गों में पार्किंग की व्यवस्था के साथ टायलेट से लेकर पीने के पानी व छाया में विश्राम की व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधाएं को बेहतर ढंग से करने को कहा गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस आयुक्त आगरा ने विशेष जोर दिया। वहीं बैठक में आईजी आगरा अमित कुमार, जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के अतिरिक्त अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।