Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे से पकडी ’5000 लीटर’ अंग्रेजी शराब

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे से पकडी ’5000 लीटर’ अंग्रेजी शराब

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की एक और बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस खेप में करीब पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इससे पहले भी लगातार एक्सप्रेस वे से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती रही हैं। आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही कर रहा है। एक ट्रक आरजे 14 जीएफ 6171 में प्लास्टिक की झालों के नीचे गुप्त रूप से छिपाकर ले जाई जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा इम्पीरियल ब्लू व अरिस्ट्रोकेस्ट ब्रांड की 550 पेटियां को, जिसमे 250 पेटियां बोतल (750 एमएल), 150 पेटियां हाफ (375 एमएल) एवं 150 पेटियां पौये (180 एमएल) कुल करीब 5000 लीटर गैर प्रान्त अवैध शराब बरामद की गई। आवकारी विभाग और मांट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को करीब 03.40 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर मांट टोल से उल्टे हाथ की तरफ 98 किमी के पास से ट्रक को पकड़ा। तस्करी के आरोप में गौरव जांगड़ा पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम हरिनगर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी हरियाणा व सतनाम सिंह पुत्र रसपाल सिंह निवासी ग्राम मकबूलपुरा थाना मकबूलपुरा जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना मांट प्रदीप कुमार ने बताया कि अभियुक्त गैर प्रान्त शराब को अमृतसर पंजाब से मांग के आधार पर सस्ते दामों पर लाकर महंगे दामों पर लखनऊ, अयोध्या रोड पर सप्लाई करते हैं। बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। कार्यवाही करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा क्षेत्र 3 मथुरा मय टीम के तथा उप निरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा थाना मांट आदि शामिल थे।
उत्तर प्रदेश आबकारी युक्त के आदेश के अनुपालन में जनपद मथुरा में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में आबकारी व पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे पर चौकिंग के दौरान 550 अंग्रेजी शराब की पेटियां एक ट्रक से बरामद की गई हैं। दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
-कुमार प्रभातचंद्र, जिला आबकारी अधिकारी मथुरा