मथुरा। सिम्स हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवस धूमधाम से मनाया गया। नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क किडनी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस किडनी कैम्प में मरीजों को निरूशुल्क परामर्श, पैथ-लैब जाँचों पर 50% की छूट, बी.एम.सी, आहार परामर्श एवं डाइट चार्ट निःशुल्क दिये गये। नेफ्रोलॉजी विभाग की पूरी टीम ने किडनी दिवस के अवसर पर केक काटकर किडनी दिवस मनाया और डायलिसिस मरीजों एवं सभी को बधाईयाँ दी।
इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विभाग के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि आज सिम्स हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग में एक भव्य निःशुल्क किडनी कैम्प का आयोजन किया गया और हमें बताते हुए बहुत खुशी है कि इस शिविर में मथुरा-वृन्दावन के साथ जयपुर, भरतपुर, राया, हाथरस, अलीगढ़ से आकर किडनी मरीजों ने कैम्प का लाभ उठाया। समाज में जागरुकता के लिए इस तरह के हेल्थ कैम्प हम करते रहेंगे। मरीज जब हमारे पास आता है तो उसे हमारे भरोसे और विश्वास की जरुरत होती है। हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि मरीज का यह विश्वास कभी टूटने ना पाये और वह हमारे यहाँ से तन और मन दोनों से स्वस्थ होकर जा सके। इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज देना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। समाज में जागरुकता के लिए किडनी दिवस पर कैम्प का आयोजन किया गया और किडनी मरीजों ने बढ़-चढ़ कर इसमे भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है।