Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएसएस की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल, वोट का बताया महत्व

एनएसएस की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल, वोट का बताया महत्व

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के शिविर की शुरुवात स्वयंसेविकाओ द्वारा लक्ष्य गीत से की। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं के मध्य मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कियां। रैली में स्वयंसेविकाएं बनो देश का भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे स्लोगन बोलते हुए चल रहे थे। जिले की स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने कहा कि मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मानव श्रंखला बनाकर छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।