फिरोजाबाद। एसओजी, सर्विलांस और मक्खनपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत के हाई क्वालिटी गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे का बजन 98.635 किलो ग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व तस्करों की जनपद और उसके आसपास के जिलों में गांजा खपाने की योजना थी। पकड़े गये तस्कर हाईक्वालिटी गांजा को उड़ीसा से सस्ते रेट पर खरीद कर लातें हैं और यहां पर पांच गुना कीमत में बेंच कर दाम कमाते हैं। पकड़े गये गांजे की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भ्रमित करने के लिये अवैध गांजे को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर डाक पार्सल वाले कैंटर में छिपाकर लाया जा रहा था। शातिर तस्कर किशनो शर्मा पूर्व में भी अन्य जनपदों के थानों से जेल जा चुका है। थाना पुलिस ने बुधवार को बिल्टीगढ़ अंडरपास के पास से तीन तस्कर पकड़े जिनके नाम किशनो शर्मा, सुमित और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक गाड़ी कैन्टर जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी। उसमें छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था। मक्खनपुर पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।