शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इसमें छात्राओं द्वारा ग्रामीण अंचल में महिलाओं और पुरुषों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करने का कार्य किया। सास्ंकृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नीलम व प्रीति सिंह के संयोजन में आठ से 14 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का बृहस्पतिवार को समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वयं सेविकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। सेवा योजना लक्ष्यगीत, एकल व समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, होलिका नृत्य काव्यपाठ, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, थाल सज्जा, कलष सज्जा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग हेतु प्रमाणपत्र व शील्ड प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दी। रंगोली में प्रथम स्थान पर विशाखा, द्वितीय स्थान पर डौली एवं तृतीय स्थान पर अंजली रहीं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रथम डॉ. नीलम एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रीति सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर शशिप्रभा तोमर, प्रोफेसर सीमारानी जैन, दर्शना कुमारी, डॉ. माया गुप्ता, डॉ. नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पांडेय, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. ममता भारद्वाज, पिंकी यादव, निधि जायसवाल, समृद्धि, व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।