⇒पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
⇒आवासीय पट्टे पर सपा नेता ने कर रखा था कब्जा
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। एक महिला ने सपा नेता और खंड विकास कार्यालय के एडीओ पंचायत पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडिता ने सपा नेता पर सरकार द्वारा दिए गए आवासीय पट्टे पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। एडीओ पंचायत ने सपा नेता से समझौता कराने के बहाने महिला को अपने गेस्ट हाउस में बुलाया था।
थाना क्षेत्र के नगला इस्माइल रूधऊ मुस्तकिल निवासी एक महिला का आरोप है कि सरकार द्वारा 17 फरवरी 2011 को उसके नाम एक 100 वर्गमीटर का आवासीय पट्टा गाटा संख्या 321 आवंटित किया गया था। जिस पर सपा के जिला सचिव ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। शिकायत पर क्षेत्रीय पुलिस और लेखपाल की मदद से पट्टे को 19 फरवरी 2011 को कब्जा मुक्त कराया गया था। पीडिता का आरोप है कि तभी से सपा नेता उसे परेशान करने लगा था। सपा नेता द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किए जाने की शिकायत उसने उच्चाधिकारियों से की थी। पीडिता के शिकायती पत्र अनुसार पांच फरवरी 2017 की सुबह नौ बजे खंड विकास कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत उनके घर गए और सपा नेता से समझौता कराए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें अपने साथ एटा रोड स्थित अपने गेस्ट हाउस पर ले गए। जहां सपा नेता पहले से मौजूद था। आरोप है कि तभी सपा नेता ने गेस्ट हाउस का दरवाजा बंद कर दिया और दोनों ने उसे धक्का देकर पलंग पर धकेल दिया। जहां दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उन्होंने महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज न कराने की धमकी दी। पीडिता ने एसएसपी, डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है। एसपी ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।