Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद शाखा रायबरेली की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज हुई। यह बैठक नगर में वरिष्ठ शिक्षक कन्हैया लाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कृष्ण किशोर शुक्ल, कृपाशंकर द्विवेदी, मोहम्मद अयूब खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है। हम सब ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री के जिम्मेदारी बनती है कि हम संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं ।जिला अध्यक्ष विक्रमा जीत सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिक्षकों की पहचान आईडी बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपील की कि अब तक सेवानिवृत्ति शिक्षक/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे उनके परिजन अपने संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री से संपर्क कर उनसे फॉर्म प्राप्त कर लें और फॉर्म जल्द से जल्द भरकर जमा कर दें। जिससे कि जनपद कोषागार कार्यालय में पहचान आईडी हेतु फॉर्म जमा हो सके। आईडी कार्ड हेतु जो आवेदन पत्र भरे जाने हैं उसमें पेंशनर का नाम, जन्मतिथि, विभाग का नाम ,सेवानिवृत्ति की तिथि, अंतिम पद नाम, पता ,पेंशन भुगतान आदेश संख्या, बैंक का नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, साथ ही पारिवारिक विवरण में नाम संबंध पता और मोबाइल नंबर आदि। उपस्थित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री को कोषागार से प्राप्त पेंशनरों के अभिलेख उपलब्ध करा दिए गए हैं जो अवशेष हैं वह बाद में मिलने पर दे दिए जाएंगे। यदि पति पत्नी दोनों जीवित है तो दोनों का साथ एक फोटो अन्यथा अकेले एक फोटो फार्म के साथ टैग कर शीघ्र ब्लॉक अध्यक्षों के पास जमा करें जिससे कि समय पर कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएं। संचालन कर रहे राम सजीवन त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद रायबरेली के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान, बालकृष्ण चौधरी, करुणा शंकर त्रिवेदी, शीतल दीन सिंह, जगदीश प्रसाद, गया प्रसाद यादव, राधेश्याम तिवारी, बाबूलाल वर्मा, श्याम सुंदर सिंह, गोविंद बल्लभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।