Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों के सात दिवसीय शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर में छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मतदाताओं का लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी और डा प्रिया सिंह के निर्देशन में आयोजित शिविर में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रिया उपाध्याय और आपदा प्रबंधन लिपिक सौरभ गुप्ता ने बच्चों को मानव निर्मित आपदा और प्राकृतिक जनित आपदा की श्रेणियों से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि सांप के जहर से मृत्यु दर की तुलना में सांप काटने के भय से मृत्यु अधिक होती है। अतः उचित उपायों के माध्यम से धैर्य बनाते हुए सर्पदंश की स्थिति से निपटा जा सकता है। इसके अलावा हीटवेव से निपटने हेतु उपायों से अवगत करवाया। बच्चों को आपदा और खतरा में अंतर भी बताया गया। आकाशीय विद्युत के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ पौधों के नीचे नही जाना चाहिए, नुकीली वस्तुओं के संपर्क में नही आना चाहिए। यात्रा के दौरान मेन मार्ग से ही यात्रा करनी चाहिए। दामिनी तथा सचेत एप की जानकारी प्रदान की। ये ऐसे एप हैं जिनके माध्यम से आने वाली आपदाओं के बारे में अपडेट सूचना प्राप्त होती है। बापू बाजार से जितनी भी आय अर्जित हुई उसके माध्यम से प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में दो मेज विद्यालय की आवश्यकता हेतु भेंट की गई। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक सत्र में गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने आपस में सबके नाम की चिट बनाकर यादृच्छिक विधि से एक दूसरे की कैंप के दौरान की अच्छाई और बुराइयों को आपस में साझा किया। जिससे बच्चों को अपने कार्यों में और सुधार का अवसर प्राप्त हुआ। स्वयंसेविका निशा, संवेदना, सुनाक्षी, अनुराधा, अमृता, रिया, अमीषा, दीप्ति, उदीशा आदि सम्मिलित रहे।