फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को डीएम-एसएसपी ने थाना जसराना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संभ्रात नागरिकों से संवाद स्थापित कर लोगों से उनकी समस्याओं को सुना। सभी बूथों पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली पढ़ी गई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जसराना क्षेत्रांर्गत पड़ने वाले पूर्व माध्यमिक स्कूल उतरारा, कम्पोजिट स्कूल पाड़म व थाना एका के प्राथमिक विद्यालय टाण्डा मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही ग्रामवासियों, सभ्रांत नागरिकों, मतदाताओं, प्रधान, राशन डीलर व अन्य से संवाद स्थापित कर निर्वाचन संबंधी समस्याओं को सुना। पूर्व माध्यमिक उतरारा में स्थानीय लोगों केे साथ बैठक कर पूर्व के चुनावांे में कानून व्यवस्था की फीडबैक लेते हुए वर्तमान स्थिति को जाना। उन्होंने लोगों से स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील की। डीएम ने कहा कि यदि कोई भी निर्वाचन प्रक्रिया में अराजकता फैलाने की अथवा शांतिपूर्ण मतदान में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने संभा्रंत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चोें व युवाओं को जागरूक करें कि वह किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें। जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहंुचे। उन्होने कहा कि जनपद पुलिस द्वारा लगातार शतत निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस लाइन में सोशल मीडिया सेल व पुलिस टीम लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर 24 घंटे सतर्क निगरानी कर रही है। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी जसराना, तहसीलदार, डीपीआरओ, डीएसओ, बीडीओ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, सचिव, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने जसराना क्षेत्र के मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं