फिरोजाबाद। विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सैलई में किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों के सहयोग से प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया गया। साथ ही अभिभावकों को उनके अधिकार बताए गए। मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बुज यादव ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक मिलकर एक टीम के रूप में काम करें। ताकि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हो सके। नगर शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा ग्रांट को विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर को पूर्ण करने में खर्च करें। प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सक्रियता से विद्यालय में आने वाली प्रत्येक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। शिक्षक अभिभावकों के साथ आत्मीय संबंधों के आधार पर बच्चों के हितार्थ कार्य सुगमता से कर सकता है, जिसके दूरगामी परिणाम संबंधित सेवित क्षेत्रों में अवश्य दिखाई पड़ेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महानगर संयोजक कल्पना राजौरिया ने बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों एवं् अध्यापकों के मिले जुले दायित्वों का बोध कराया। पूर्व विद्यालय कालीन व्यवस्थाओं और आज के विद्यालयों में भौतिक परिवर्तनों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही अभिभावकों को अपने पाल्यों को नियमित रूप से विद्यालय भेजनें के लिए प्रेरित किया। मोहित चतुर्वेदी ने ऑपरेशन कायकल्प, रवि शंकर ने शारदा अभियान, सारिका शर्मा ने निपुण भारत अभियान व शोहरत अली ने विद्यालय प्रबंध समिति के अभिलेखीकरण, नरेश बाबू ने डीबीटी योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान राजभान सिंह, नेहा सक्सेना, मूवी शर्मा, नीरू सिंह, रक्षा कुलश्रेष्ठ, संतोष कुमारी, मुनीश कुमार शर्मा, जब्बार अली, शीबा, मोहम्मद नईम आदि शामिल रहे।