Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। वृक्ष धरा के आभूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं, आओ मिलकर वृक्ष लगाए, पर्यावरण को शुद्ध बनाएं। इसी विचार को लेकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर चूरा के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा वृक्ष ही हमारी पृथ्वी की शोभा बढ़ाते हैं और इसलिए यह पृथ्वी के आभूषण के समान हैं, इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन गैस हमारे प्राणों की रक्षा करती है। इसलिए हमें पौधारोपण करने के साथ ही इनके रख रखाव की भी पूरी चिंता करनी चाहिए। इस दौरान पाम ट्री, अशोक वृक्ष सहित अनेक पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुग्रीव अशोक, डॉ0 निधि सिंह, शिवा पर्यावरण एवं महिला उत्थान समिति के सचिव आर पी गुप्ता, योगाचार्य डॉ0 पीएस राना, समाजसेवी डॉ0 डी आर वर्मा आदि उपस्थित रहे।