फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हत्या के मामले में विगत 18 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया को एसओजी, सर्विलांस और पचोखरा पुलिस ने निहाल सिंह की पुलिया से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
पचोखरा पुलिस को मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामियां हत्या में वांछित चल रहा आरोपी निहाल सिंह की पुलिया के समीप कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पचोखरा पुलिस और एसओजी सर्विलांस प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सर्वेस कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपी पर आईजी आगरा ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2007 में थाना पचोखरा क्षेत्रांतर्गत छोटेलाल पुत्र ख्यालीराम निवासी भढैरी थाना अमापुर जनपद एटा की हत्या कर दी थी। जिसमें तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, तबसे वह फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक टूंडला अनुज कुमार, थानाध्यक्ष पचोखरा सचिन कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह के अलावा एसओजी प्रभारी शैलेंद्र चौहान, सर्विलांस प्रभारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, सहित उनकी टीम मौजूद रही।