Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत की पहली डिजाइनर लॉयड एयर कंडीशनर रेंज लांच

भारत की पहली डिजाइनर लॉयड एयर कंडीशनर रेंज लांच

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। रैपिड कूल टेक्नोलॉजी से युक्त केवल 29 मिनट में भारत का सबसे तेजी से बर्फ जमाने वाला रेफ्रिजरेटर, नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन नोवांते की रेंज, 85 व 100 इंच स्क्रीन साइज़ में गूगल क्यूएलईडी टीवी, फार फील्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारने वाले हैवल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हैवल्स इंडिया अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की सगर्व घोषणा करती है, जिससे मेक इन इंडिया के लिए हमारी अचल प्रतिबद्धता प्रकट होती है। 2024 के लिए अपनी दमदार लाइनअप पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जिसमें उन्नत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीनें, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह लांच महज हमारी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार नहीं है बल्कि यह इनोवेशन, टेक्नोलॉजी व भारत के मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।
योगेश कुमार गुप्ता ने यह भी बताया कि लॉयड का स्टायलस एयर कंडीशनर भारत का पहला डिजाइनर ए. सी. है, यह रूप व कार्यक्षमता दोनों में नवीनता लेकर आया है।
यह स्मार्ट ए.सी. ऐडिटेबल फेशिया प्रस्तुत करता है जिसकी मदद से आप इसे अपने घर की सज्जा से मेल खाता बना सकते हैं; इसमें ग्रे, टरकॉइज़ और वुड पैटर्न के विकल्प हैं। दमदार परफॉरमेंस में निरंतरता के साथ लॉयड 52 डिग्री सेल्सियस जैसी उच्च गर्मी में भी ठंडक दे सकता है। यह ए.सी. एचईपीए और ऐक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर्स से लैस है तो पार्टिकुलेट मैटर और माइक्रोब को रोक कर यह स्वच्छ व स्वास्थ्यकर हवा देता है। इसमें स्मार्ट 4-वे स्विंग भी है जो सटीकता से हवा फैलाता है, गैस कम होने पर मेन्टिनेंस का अलर्ट देता है और इसका इंस्टॉलेशन चौक समुचित सैटअप सुनिश्चित करता है।