सासनी, हाथरस, ब्यूरो। कन्या इंटर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुडे गुर सिखाए गये। जिसका मुख्य नारा मेरी सेहत मेरा निर्णय, कार्यशाला का आयेाजन था। इस कार्यशाला में छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
मंगलवार को कन्या इंटर कालेज में हुए एक दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम का शंभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह ने फीता काटकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप रावत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। डा0 रावत ने कहा कि आज के खानपान को लेकर मनुष्य कई घातक बीमारियों से ग्रस्त हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम व्यायाम और शुद्ध भोजन की आवश्यकता होती है। वहीं उन्होंने महिलाओं से जुडी कई बीमारियों में सावधानी से रहकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताए। वहीं कोतवाली में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबिल रिचा माथुर, स्नेहा माथुर ने छात्रओं को सुरक्षा और 1090 नंबर के बारे में जानकारी देकर बताया कि किशोरियों और युवतियों को परेशान करने वाले युवकों को एंटी रोमियो स्क्वाइड के जरिए कैसे सबक सिखाया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं को ज्यामितीय बाॅक्स बांटे गये। कार्यक्रम में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता के तहत विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्द्धन किया गया। छात्राओं को एक नुक्कड नाटक के जरिए स्वच्छता, पोषण, विवाह, संबधित बातों की जानकारी दी गई। साथ ही परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, परिवार कल्याण परामर्शदाता श्रीमती चंद्रकांता शर्मा, अर्श परामर्शदाता श्रीमती लक्ष्मी सविता, एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।