Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भयमुक्त होकर मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोगः डीएम

भयमुक्त होकर मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोगः डीएम

फिरोजाबाद। डीएम-एसएसपी ने गुरूवार को पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ शहर के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, बूथों एवं मिश्रित आबादी क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने स्थानीय मतदाताओं, संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर उनसे सीधा संवाद किया। साथ ही सभी से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रसूलपूर क्षेत्र के मिश्रित आबादी का भ्रमण करते हुए ज्ञान सरोवर इण्टर कॉलेज व सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज बाबू की बगिया हाजीपुरा के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसएसपी ने मतदान केन्द्रों व सभी बूथों पर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और क्षेत्र के मतदाताओं व संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हंे मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सभी लोगों से कहा है कि वह मतदान दिवस सात मई से दो दिन पूर्व अपने यहां आए हुए अतिथियों व रिश्तेदारों को प्रत्येक दशा में विदाई कर दें, उस दिन कोई भी बाहरी व्यक्ति जो उस क्षेत्र का मतदाता नही है और वहां पाया जाता है तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जिसके यहां ठहरा हुआ था उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए सघन तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त के अतिरिक्त स्थानीय पार्षदों, बीएलओं व राशन कोटेदारों ने भी स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए निर्भिक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।