फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों खेल, तमांशों अलावा चॉट-पकौड़ी का भरपूर आनंद लिया।
शुक्रवार आईवी इंटरनेशन स्कूल प्रांगण में होली मेले का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने घुड़ सवारी के साथ ही विभिन्न खेल तमांशों का आनंद लिया। इसी के साथ बच्चों एक-दूसरे के अबीर गुलाल लगागर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाचार्य नंदनी यादव ने बच्चों को होली की शुभकमनाऐं दी। कार्यक्रम में पावन शर्मा के अलावा शिक्षिक-शिक्षिकाऐं मौजूद रही। वहीं एस.आर. के महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि होली आपसी, प्रेम एवं सौहार्द का त्योहार है। जिसमें रंगों में डूबने के बाद आपसी द्वेष भावना को भूलकर इस त्योहार को आनन्द पूर्वक मनाया जाता है। बृज की होली विश्व प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिये दुनिया भर से लोग बृज में आते हैं। इस अवसर पर प्रो एबी चौबे, प्रो. अमर प्रकाश, डॉ अमित कुमार शर्मा, नीरज अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, पवन तैनगुरिया, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, डॉ उदारता, व्योमेश यादव, बृजेंद्र मिश्रा, कृष्ण देव, सुखवीर सिंह, जितेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।