फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा भारती चंद्रनगर महानगर के तत्वाधान में शुक्रवार को होटल गर्ग में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में आए घुमंतु कार्य करने वाले लोगों (गिहार समुदाय एवं लौहा पीटा) के परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। नेत्र, हड्डी, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने परामर्श देने के साथ दवा प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सेवा प्रमुख सत्यम एवं सेवा भारती के मंत्री विष्णु ने बताया कि संगठन द्वारा इस कैंप का आयोजन अपने गिहार समाज एवं घुमंतु कार्य करने वाले लोगों को समाज की प्रमुख धारा से जोड़ने हेतु किया गया है। कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राधामोहन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश मित्तल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश पालीवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रेनू गुप्ता, फिजिशियन डॉ महेश गुप्ता एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामशंकर सिंह ने आए हुए मरीजों को विधिवत तरीके से परीक्षण किया। उन्हें उचित उपचार हेतु परामर्श भी दिया। इस अवसर पर आए हुए 36 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही ब्लड टेस्ट, दवा और परामर्श बिल्कुल मुफ्त दिया गया। रक्त जांच का कुशल कार्य संदीप उपाध्याय ने किया। वहीं जो महिलाऐं चलने फिरने में असमर्थ थी, उन्हें कार्यकर्ता गोद में उठाकर चिकित्सकों के पास तक लेकर पहुंचे। कैंप में कई फार्मा कंपनियों का काफी सहयोग रहा। जिनमें मैक्लियड, रेप्टेक्रोस, बायोटेक हेल्थकेयर, फॉनेक्स एवं रोल्समेक द्वारा निशुल्क दवाइया उपलब्ध कराईं।
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सा शिविर में दर्जनों घुमंतु कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों का हुआ परीक्षण