मथुरा। मथुरा भार्गव सभा का होली मिलन समारोह श्याम बिहारी भार्गव की अध्यक्षता में श्री गोपाल गार्डन, वृन्दावन रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश भार्गव, अलवर (उप प्रधान अखिल भारतीय भार्गव सभा) एवं विशेष अतिथि विनोद भार्गव, अलवर (अध्यक्ष, अलवर भार्गव सभा) थे। अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव ने मुख्य अतिथि दिनेश भार्गव का माला एवं पटका पहनाकर तथा बाँके बिहारी की तस्वीर भेंट कर तथा सचिव सुनील भार्गव ने विनोद भार्गव का माला एवं पटका पहनाकर एवं बाँके बिहारी की तस्वीर भेंट कर एवं अलवर से पधारें हरीश भार्गव का अशोक भार्गव ने माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा गणेश जी माल्यार्पण एवं प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात कु0 हर्षिका द्वारा गणेश वन्दना की गयी। महिलाओ द्वारा होली पर आधारित एकल एवं सामूहिक गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। 6 से 12 बर्ष के बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित फेंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में हाउजी एवं लकी ड्रा भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मनोज भार्गव, ऋषि कुमार भार्गव (एडवोकेट), राज कुमार भार्गव (सुदामा पुरी), मालती भार्गव, शक्ति भार्गव की ओर से पुरुस्कार दिये गये। लकी ड्रा के पुरुस्कार भार्गव महिला सभा की ओर से दिये गये। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने स्वल्पाहार एवं डंडाई का आनन्द लिया। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव ने बाहर से पधारें अतिथिऑ और सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन महिला सभा की सांस्कृतिक सचिव दीपिका भार्गव ने किया।