सलोन, रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर कासिहा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वीप के अंतर्गत मतदाताओ को जागरूकता की शपथ दिलाई और कहा कि उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में हमें सौ फीसद मतदान करना है। विगत माह मंडल स्तर पर विद्यालय के छात्रों का खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर विशेषकर बालिका कबड्डी वर्ग में प्रथम एवं बालक वर्ग द्वितीय में स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने बूथो पर शत- प्रतिशत मतदान करे। मैं उपस्थित छात्र-छात्राओं से अनुरोध करता हूं कि वह कक्षा 8 पास होने के बाद अगली कक्षा में जरूर प्रवेश लेकर पढ़ाई को जारी रखें और आपके घर और पास पड़ोस के जो बच्चे 6 से 14 वर्ग के हो गए हैं उनका नजदीक के विद्यालय में नामांकन कराकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हो । बालिका कबड्डी वर्ग में सृष्टि (कप्तान ) नैंसी, मुस्कान, शालिनी, पलक, आस्था, शिवानी, मंगल, स्नेहा, चांदनी, अमृता, बालक कबड्डी वर्ग में साहिल मिश्रा (कप्तान) सौरभ, रवि, नैतिक, प्रिंस, अमनदीप, साहिल, मानस, अंशु, शनि रवि कृष्ण आदि विशेष है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक व्यायाम शिक्षक पप्पू रमेश ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपनारायण मिश्र, विनय पांडे, नीलकमल आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया।