बिंदकी/फतेहपुर। पुलिस-प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है जिसको देखते हुए बुधवार को सशस्त्र सीमा बल और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गाे के अलावा तहसील क्षेत्र के अन्य कस्बों में फ्लैग मार्च किया गया। फतेहपुर लोकसभा चुनाव के लिए आगामी 20 मई को मतदान होना सुनिश्चित किया गया है जबकि नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से प्रारंभ कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है जिसको लेकर बुधवार को सशस्त्र सीमा बल अर्थात एसएसबी ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होते हुए मुगल मार्ग, खजुहा चौराहा, मेन बाजार फाटक बाजार, बजाजा गली, गांधी चौराहा पहुंचा जहां से फ्लैग मार्च करते हुए फोर्स तहसील मार्ग के रास्ते से अंबेडकर चौराहा से पुनः कोतवाली परिसर में समाप्त हो गया। इसके बाद एरिया डोमिनेशन के तहत तहसील क्षेत्र के क्रिटिकल गांव सेलावन, कंचनपुर, कोरवा, कोरइयां, शहबाजपुर, अमेना, जिगनी, आलमगंज के हिस्ट्रीशीटरो को चेक किया गया। बता दें कि इस डोमिनेशन का तात्पर्य आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करना था। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किल के कांस्टेबल भी उपस्थित रहे।