सलोन, रायबरेली। सेवा निवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक बैठक जगदीश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लगभग 70 शिक्षक साथी एवं उनके परिजन मोजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए ब्लॉक मंत्री मोहम्मद अयूब खां ने कहा कि जिला कोषागार से सेवानिवृत्त शिक्षकों की पहचान आई डी हेतु ब्लॉक को फॉर्म उपलब्ध कराए गए। सलोन में लगभग अब तक 190 शिक्षक साथी एवं उनके परिजन पेंशन पा रहे हैं। जिनमें से लगभग 65 फार्म आज भरे गए। शेष फार्म भरने के लिए लोगों तक सूचना पहुंचाई जा रही हैं। इस अवसर पर मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यदि पति पत्नी दोनों जीवित है तो एक साथ टिकट साइज के दो-दो फोटो अन्यथा अकेले टिकट साइज के दो-दो फोटो फार्म के साथ टैग करके जमा करने हैं। उत्तर प्रदेशीय सेवानि0 कल्याण परिषद रायबरेली के जिलाध्यक्ष विक्रमा जीत सिंह ने जनपद के सभी शाखा अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे फॉर्म भरकर जमा करें। जिससे कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों की पहचान आई डी बन सके। जिन ब्लॉकों में अभी फॉर्म नहीं उपलब्ध हुए वह हमसे संपर्क कर जिला कोषागार से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद जहदी, राम दुलारे, दशरथ लाल, लालजी यादव, भानुप्रताप सिंह, दुर्गा, फैजमोहम्मद, मोहम्मद अहमद, तारा प्रसाद, गुरुदीन एहतेशाम अहमद सिद्दीकी कृपा शंकर त्रिपाठी मौजूद रहे।