रायबरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व जिले की ऊंचाहार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा गांजा की तस्करी की लगभग नौ क्विंटल की खेप को बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार टीम ने पहले ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर निवासी दिनेश सिंह को पकड़ा था। जिसके बाद उसने नशे के इस कारोबार का खुलासा किया। उसके बताने के अनुसार पुलिस फोर्स ने चौबेपुर गांव से बाहर खेत में बनी एक ट्यूबवेल की कोठरी से कुल आठ क्विंटल 79 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत पांच करोड़ चालीस लाख रुपए आंकी गई है। कोतवाल अनिल सिंह बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। वहीं क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुण कुमार नौवहार ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने यह मादक पदार्थ अपने साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा में कुछ माह पूर्व खरीदा था, यह लोग उड़ीसा से गांजा लाकर बेचते थे। विवेचनात्मक कार्रवाही प्रचलित है, गहनता से जांच की जा रही है।