फिरोजाबाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशाक्रम में माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संदर्भ में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डायट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन डायट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण प्रभारी व संदर्भदाता डॉ रामशरण सेठ प्रवक्ता डायट ने व्यवहार, संप्रेषण कौशल आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। राज्य स्तरीय संदर्भदाता के रूप में प्रमोद कुमार राजकीय इण्टर कालेज नसीरपुर, संगीता तोमर राजकीय बालिका इण्टर कालेज टूंडला व संदर्भदाता टीम द्वारा क्रमशः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय माध्यमिक शिक्षा की परिप्रेक्ष्य में, पाठ्यचर्या एवं शिक्षण शास्त्र, डिजिटल कलात्मक टीएलएम की सहायता से शिक्षण विधियां से संबंधित समूह कार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली, समावेशी शिक्षा, शिक्षा अधिगम प्रक्रिया में अकादमी में नेतृत्व, सामुदायिक सहभागिता, शिक्षा में प्रौद्योगिकी साइबर सुरक्षा व नैतिकता, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, शारीरिक शिक्षा एवं समग्र कल्याण, मूल्यांकन एवं आकलन बिंदुओं पर तीन दिवसों में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही प्रशिक्षण के बाद पश्च आकलन प्रपत्र भी प्रतिभागियों से भरवारा गया।