सलोन, रायबरेली। नगर स्थित टाइम्स कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है विद्या वह धन है जिसे न कोई चोर चुरा सकता है न कोई बादशाह उसे छीन सकता है, जितना खर्च करो वह उतना ही बढ़ती है। शिक्षा अंधकार से प्रकाश में ले जाने का माध्यम है। मैं उपस्थित अभिभावको से अनुरोध करता हूं कि वे बच्चों को विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़े। विद्यालय के प्रबंधक अनीस अहमद ने अभिभावको से अनुरोध किया कि वह बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थित पर विशेष ध्यान दें। विद्यालय के प्रिंसिपल शमीम अहमद ने परीक्षा फल वितरण करते हुए बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रियंका पांडेय, विजय कुमार, अजरा, दिलशाद, राही साक्षी शुक्ला आदि शिक्षकों ने सहयोग किया। कक्षा 5 में प्रियांशी ने प्रथम, स्वर्णिम ने द्वितीय, आयात एवं आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 मे श्रेया प्रथम, अरहान द्वितीय, आराध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 में आराध्या ने प्रथम, सोनाक्षी ने द्वितीय, शिवी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में शबाना ने प्रथम सत्येंद्र ने द्वितीय, सिद्धार्थ ने तृतीय एवं कक्षा 1 में शुभी ने प्रथम, गौरव ने द्वितीय, पंखुड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलशाद राही ने किया।